फीफा: सबसे ज्यादा 5 बार पेनाल्टी शूटआउट तक पहुंची अर्जेंटीना, 4 बार जीती; इंग्लैंड को कभी नहीं मिली जीत

गुरुवार से शुरू हो रहे 21वें फीफा विश्व कप में अर्जेंटीना की टीम एक मजबूत दावेदार के रूप में उतरेगी। 1978 विश्व कप के बाद से अब तक खेले गए सभी नॉक आउट मैच में 19.7 फीसदी का रिजल्ट पेनाल्टी शूटआउट से आया है। अर्जेंटीना के मैच सबसे ज्यादा 5 बार पेनाल्टी शूटआउट तक पहुंचे, जिनमें 4 में उसे जीत मिली। वहीं, इंग्लैंड का प्रदर्शन इस मामले में सबसे खराब है। उसे 3 बार पेनाल्टी शूटआउट खेलना पड़ा। इनमें एक बार भी उसे जीत नसीब नहीं हुई।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

from दैनिक भास्कर https://www.bhaskar.com/news/infog-fifa-world-cup-2018-argentina-reach-most-5-times-in-penalty-shoot-out-5893755.html

0 Comments: