सचिन के घर पहुंचा नन्हा 'मेहमान', क्रिकेट के 'भगवान' ने बचाई उसकी जान

क्रिकेट के 'भगवान' कहे जाने वाले सचिन तेंडुलकर ने अपने फेसबुक पेज पर एक वीडियो शेयर किया है, इस वीडियो में सचिन एक चील (KITE) की जान बचाते हुए दिख रहे हैं। दरअसल गर्मी से बेहाल चील, सचिन की बालकनी में आकर गिर जाता है, वो उड़ भी नहीं पा रहा था। वीडियो में सचिन थोड़ा कंफ्यूज नजर आते हैं, वो खुद भी ये नहीं जानते थे कि क्या किया जाए। इसके बाद वो एक एनजीओ को संपर्क करते हैं। कुछ वॉलंटियर्स सचिन के घर आते हैं और बताते हैं कि प्यास की वजह से वो बीमार हो गया है। वॉलटिंयर्स उसको पानी से कूल करते हैं, पानी पिलाते हैं। तीन दिन की देखभाल के बाद पक्षी पूरी तरह ठीक हो जाता है और सचिन उसे खुले आकाश में उड़ने के लिए छोड़ देते हैं। इस वीडियो को अबतक लाखों लोग देख चुके हैं। सचिन की दरियादिली दिखाने वाला ये वीडियो फैन्स को बहुत पंसद आ रहा है।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

from दैनिक भास्कर https://www.bhaskar.com/news/sachin-tendulkar-rescues-bird-kite-5893757.html

0 Comments: