
वर्ल्ड कप के 64 मैच 11 शहरों में होंगे। हर टीम कम से कम 3 शहरों में खेलेगी। सब टीमें मिलकर 2.02 लाख किमी सफर करेंगी। यानी, हर टीम औसतन 6,663 किमी की दूरी तय करेगी। किसी भी टीम के लिए वर्ल्ड कप जीतने की पहली शर्त उसका फिट होना है। यह फिटनेस सिर्फ मैदान नहीं, बाहर भी महत्वपूर्ण है। एक टीम जितना समय मैदान पर गुजारेगी, उससे दो-तीन गुना वक्त हवाई सफर करेगी।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
from दैनिक भास्कर https://www.bhaskar.com/news/fifa-world-cup-football-teams-has-to-complete-long-journey-to-participate-5893941.html
0 Comments: