
स्विस टेनिस स्टार रोजर फेडरर ने रविवार को स्टटगार्ट ओपन के फाइनल में मिलास राओनिक को हराकर करियर का 98वां खिताब जीता। उन्होंने राओनिक को 6-4, 7-6 से सीधे सेटों में मात दी। अब तक राओनिक के खिलाफ खेले गए 14 में से 11 मुकाबलों में फेडरर ने जीत हासिल की है। हालांकि, स्टटगार्ट ओपन का खिताब उन्होंने पहली बार जीता है। 2016 में फेडरर को टूर्नामेंट में ऑस्ट्रिया के डोमिनिक थिएम के हाथों हार का सामना करना पड़ा था, जबकि पिछले साल उन्हें टॉमी हास ने पहले ही राउंड में हराकर बाहर कर दिया था।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
from दैनिक भास्कर https://www.bhaskar.com/news/federer-wins-98th-atp-title-in-stuttgart-ahead-of-return-to-no-1-5897363.html
0 Comments: