टीम में चयन से पहले खिलाड़ियों का योयो टेस्ट कराएगा बीसीसीआई, इस साल 3 खिलाड़ी हुए फेल

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) राष्ट्रीय टीम में चयन से पहले ही खिलाड़ियों का यो यो टेस्ट कराएगी। बीसीसीआई ने यह फैसला टीम में चयनित अंबाती रायुडू (इंग्लैंड दौरे) और मोहम्मद शमी (अफगानिस्तान के खिलाफ) यो-यो टेस्ट में फेल होने के बाद लिया है। संजू सैमसन भी हाल ही में भारतीय (ए) टीम में चयन होने के बाद टेस्ट पास नहीं कर पाए थे। इस साल अब तक 3 खिलाड़ी चयन होने के बाद यो-यो टेस्ट में पास न हो पाने के कारण टीम से बाहर हुए हैं।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

from दैनिक भास्कर https://www.bhaskar.com/news/yo-yo-effect-bcci-for-fitness-tests-before-selection-5898633.html

0 Comments: