अवैध तरीके से अमेरिका पहुंचे 52 भारतीय पकड़े गए

बेहतर जिंदगी की तलाश में गैरकानूनी तरीके से अमेरिका पहुंचे 52 भारतीयों को हिरासत में रखा गया है। इनमें ज्यादातर सिख हैं। इन्हें ऑरेगन की शेरिडन फेडरल जेल में बेहद क्रूर और अमानवीय तरीके से रखा गया है। इन्हें अपने बीवी-बच्चों से भी अलग कर दिया गया है। एशिया पेसिफिक अमेरिकन नेटवर्क ऑफ ऑरेगन और एक सिख लॉयर ने इसकी जानकारी दी। अमेरिका में भारतीय एम्बेसी इनसे कॉन्टैक्ट करने की कोशिश कर रही है। बता दें, ये ट्रम्प सरकार की अवैध इमिग्रेंट्स के खिलाफ जीरो टॉरलेंस पॉलिसी का शिकार हुए हैं।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

from दैनिक भास्कर https://www.bhaskar.com/world-news-in-hindi/news/indians-held-in-us-prison-due-to-us-immigration-policy-5899157.html

0 Comments: