61वीं रैंक वाले जापान ने 16वीं रैंक वाले कोलंबिया को हराया, दक्षिण अमेरिकी टीम को हराने वाला पहला एशियाई देश बना

मोरदोविया एरिना में ग्रुप एच के पहले मुकाबले में जापान ने कोलंबिया को 2-1 से हरा दिया है। ये पहली बार है कि जब किसी एशियाई देश ने दक्षिण अमेरिकी देश को विश्व कप में हराया हो। फीफा रैंकिंग में जापान 61वें और कोलंबिया 16वें नंबर पर है। मैच में जापान के लिए छठे मिनट में कगावा ने पेनल्टी से और 73वें मिनट में ओसाको ने गोल किया। इससे पहले मैच के तीसरे मिनट में ही कोलंबिया के कार्लोस सांचेज को रेड कार्ड दिखाया गया था। कार्लोस ने कगावा को हाथ से मारकर गिरा दिया था। इसके बाद 39वें मिनट में कोलंंबिया को जुआन क्विंतेरो ने फ्री किक से गोल कर मैच को बराबरी पर ला दिया। जुआन क्विंतेरो कोलंबिया के लिए दो अलग-अलग विश्व कप (2014-2018) में गोल लगाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। हालांकि, इसके बावजूद 10 खिलाड़ियों के साथ खेल रही कोलंबिया जापान के खिलाफ जीत हासिल नहीं कर पाई।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

from दैनिक भास्कर https://www.bhaskar.com/news/fifa-worldcup-2018-colombia-vs-japan-group-h-match-live-and-updates-5898700.html

0 Comments: