
चीन और पाकिस्तान के फिल्म निर्माता जल्द ही साथ काम कर सकते हैं। जानकारी के मुतबािक, दोनों देश चीन-पाकिस्तान इकोनॉमिक कॉरीडोर पर केंद्रित एक फिल्म बनाएंगे। इसके जरिए दोनों अपनी गहरी दोस्ती को जनता के बीच दिखाना चाहते हैं। बेल्ट एंड रोड परियोजना के तहत शुरू किए गए इस प्रोजेक्ट में करीब 50 बिलियन डॉलर्स के खर्च का अनुमान है। ये परियोजना पाक अधिकृत कश्मीर से हो कर गुजरेगी, जिसके चलते भारत ने इसका विरोध किया है।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
from दैनिक भास्कर https://www.bhaskar.com/world-news-in-hindi/pakistan/news/china-pakistan-to-jointly-produce-film-on-cpec-shooting-to-start-in-2019-5896163.html
0 Comments: