डॉक्टर्स भी नहीं समझ पा रहे थे बच्चे की बीमारी, तो मां ने अपने रिसर्च से सामने ला दिया सच

जॉर्जिया के ला ग्रेंज में एक मां ने अपने बेटे की अजीब बीमारी के बारे में बताया है। जिसका डॉक्टर्स भी पता नहीं लगा सके थे। डेनियल मैक्नेर नाम की महिला ने बताया कि उसने खुद किताबों और इंटरनेट पर रिसर्च करके बेटे की जान बचाई थी। महिला ने पीपुल्स मैगजीन को दिए इंटरव्यू में दुनिया के बाकी पैरेंट्स को भी अपने बच्चों को ऐसी छोटी, लेकिन जानलेवा बीमारी से अलर्ट रहने को कहा है।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

from दैनिक भास्कर https://www.bhaskar.com/world-news-in-hindi/news/mother-issues-warning-to-other-parents-after-her-5-year-old-son-have-rare-disease-5896056.html

Related Posts:

0 Comments: