
नोबेल पुरस्कार विजेता अल्बर्ट आइंस्टीन ने अपनी ट्रैवल डायरी में भारत, चीन, जापान और श्रीलंका के लोगों पर कई नस्लवादी टिप्पणी की थीं। यह बात एक अमेरिका यूनिवर्सिटी के द्वारा प्रकाशित उनकी डायरी में सामने आई है। आइंस्टीन कभी भारत नहीं आए, लेकिन उन्होंने भारतीयों के बारे में लिखा कि वे जलवायु की वजह से 15 मिनट आगे भी नहीं सोच पाते हैं। कैलिफोर्निया इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में आइंस्टीन के पेपर प्रोजेक्ट के निदेशक जे एव रोजेनक्रान्ज के मुताबिक, कई देशों के नागरिकों पर आइंस्टीन की टिप्पणियां उनके नस्लभेदी रवैये का उदाहरण हैं।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
from दैनिक भास्कर https://www.bhaskar.com/world-news-in-hindi/news/albert-einstein-travel-diary-published-shows-his-racist-remarks-against-india-and-china-5896057.html
0 Comments: