
विश्व कप में ग्रुप जी के दूसरे मैच में सोमवार रात इंग्लैंड ने ट्यूनीशिया को 2-1 से हरा दिया। इंग्लैंड ने 2006 के बाद पहली बार किसी बड़े टूर्नामेंट का अपना शुरुआती मैच जीता। टीम के लिए कप्तान हैरी केन ने दोनों (11वें और (90+1)वें मिनट) गोल किए। ट्यूनीशिया के लिए एकमात्र गोल फेर्जानी सासी ने 35वें मिनट में पेनल्टी के जरिए किया। 2018 विश्व कप में यह किसी अफ्रीकी देश के खिलाड़ी का पहला गोल है। ट्यूनीशिया विश्व कप में 40 साल से एक भी मैच नहीं जीता है। 1978 में उसने मैक्सिको को 3-1 से हराया था।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
from दैनिक भास्कर https://www.bhaskar.com/news/infog-fifa-world-cup-fifth-day-third-match-live-news-and-updates-5898108.html
0 Comments: