विश्व कपः 60 साल बाद शुरुआती मुकाबले में जीता स्वीडन, दक्षिण कोरिया को 1-0 से हराया

विश्व कप में 5वें दिन ग्रुप एफ के मैच में सोमवार को स्वीडन ने दक्षिण कोरिया को 1-0 से हरा दिया। स्वीडन ने विश्व कप में 60 साल बाद अपने पहले मैच में जीत हासिल की। टीम का एकमात्र गोल 65वें मिनट में कप्तान ग्रानक्विस्ट की पेनल्टी के जरिए आया। दक्षिण कोरिया के फाउल के बाद स्वीडन ने रेफरी से वीएआर (वीडियो असिस्टेंट रेफरल) की मांग की थी। वीएआर में स्वीडन को पेनल्टी मिली और ग्रानक्विस्ट ने खुद जिम्मेदारी लेते हुए टीम को बढ़त दिलाई।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

from दैनिक भास्कर https://www.bhaskar.com/news/infog-fifa-world-cup-fifth-day-live-news-and-updates-5897915.html

0 Comments: