
बेल्जियम ने विश्व कप में डेब्यू करने वाली पनामा को 3-0 से हराकर ग्रुप जी के पहले मैच में आसान जीत हासिल की। टीम के लिए रोमेलू लुकाकू ने 69वें और 75वें मिनट में दो गोल किए। वहीं, ड्रायस मर्टेंस ने भी एक गोल किया। इस मैच में जीत के साथ ही बेल्जियम का विश्व कप में लगातार 10 मैचों में अजेय रहने का रिकॉर्ड बरकरार रहा। विश्व कप में बेल्जियम के आखिरी 11 गोल हाफ टाइम के बाद ही आए हैं। गोल अंतर के लिहाज से यह बेल्जियम की दूसरी सबसे बड़ी जीत है। इससे पहले उसने 1970 में अल सल्वाडोर को 3-0 से हराया था।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
from दैनिक भास्कर https://www.bhaskar.com/news/fifa-world-cup-fifth-day-second-match-live-news-and-updates-5898055.html
0 Comments: