भोपाल एयरपोर्ट पर फ्लाइट के इंजन के व्हील बेस में खराबी, दिल्ली जाने वाले 101 यात्री साढ़े 4 घंटे परेशान

मंगलवार को राजाभोज एयरपोर्ट पर एअर इंडिया की भोपाल से दिल्ली जाने वाली मार्निंग फ्लाइट के व्हील बेस के इलेक्ट्रॉनिक सर्किट में खराबी आ गई। इस कारण 101 यात्रियों को साढ़े 4 घंटे तक परेशान होना पड़ा। यात्रियों ने इस पर नाराजगी जताई। सूत्रों के अनुसार जैसे ही फ्लाइट को एप्रिन एरिया से रन-वे की ओर ले जाया गया, अचानक डेश बोर्ड पर हरी की जगह लाल लाइट जलने लगी।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

from दैनिक भास्कर https://www.bhaskar.com/mp/bhopal/news/bhopal-to-delhi-air-india-flight-delay-due-to-technical-problem-5899046.html

0 Comments: