दिग्विजय से मिलने पहुंचे विधानसभा अध्यक्ष के भाई, परिवार ने भाजपा के खिलाफ खोला मोर्चा

विस अध्यक्ष डॉ. सीतासरन शर्मा के दो भाई और भतीजे ने भाजपा के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। होशंगाबाद प्रवास पर आए दिग्विजय सिंह मंगलवार को जिस समय सर्किट हाउस में समन्वय की रणनीति बना रहे थे उसी समय विस अध्यक्ष के बड़े भाई पूर्व जिपं अध्यक्ष भवानी शंकर शर्मा मिलने पहुंचे। उन्होंने सिंह के साथ रामेश्वर नीखरा और नरसिंहपुर के पूर्व विधायक विनय दुबे का स्वागत किया। गूजरवाड़ा में सुरेश पचौरी से विस अध्यक्ष के भतीजे रेत काराेबारी वैभव शर्मा मिलने पहुंचे। हालांकि उनकी सीधी मुलाकात नहीं हो पाई। पूर्व विधायक और और विस अध्यक्ष के बड़े भाई गिरिजाशंकर शर्मा ने तो रेत के अवैध कारोबार के खिलाफ सीधे मुख्यमंत्री के गांव जैत में जाकर धरना दिया।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

from दैनिक भास्कर https://www.bhaskar.com/mp/bhopal/news/madhyapradsh-assembly-speaker-family-against-bjp-5899041.html

0 Comments: