
निर्माण से लेकर लगातार सुर्खियों में रही केरवा कोठी यानी 'देवश्री पैलेस' और केरवा डैम से सटी 13.32 एकड़ बेशकीमती जमीन कांग्रेस नेता अर्जुन सिंह के निधन से ठीक 23 दिन पहले ही उनके बेटे वर्तमान में नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह के नाम हो चुकी थी। अर्जुन सिंह के निधन को सात साल से अधिक वक्त बीत चुका है, लेकिन केरवा कोठी के मालिकाना हक का विवाद अब सामने आया है।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
from दैनिक भास्कर https://www.bhaskar.com/mp/bhopal/news/arjun-singh-kerwa-kothi-transfers-before-his-death-to-son-ajay-5898976.html
0 Comments: