फ्रेंच ओपनः 10 बार के चैम्पियन नडाल और 23 ग्रैंड स्लैम जीतने वालीं सेरेना तीसरे दौर में, सिमोना-शारापोवा भी जीतीं

स्पेन के राफेल नडाल ने गुरुवार को यहां फ्रेंच ओपन टूनिस टूर्नामेंट में मेन्स सिंगल्स के तीसरे दौर यानी अंतिम-32 में जगह बना ली है। दुनिया के नंबर 1 टेनिस खिलाड़ी नडाल ने 2 घंट 3 मिनट तक चले मुकाबले में अर्जेंटीना के गुइडो पेला को सीधे सेटों में 6-2, 6-1, 6-1 से हरा दिया। शीर्ष वरीय नडाल का अब अगले दौर में फ्रांस के रिचर्ड गास्केट से मुकाबला होगा। गास्केट ने ट्यूनीशिया के मालेक जजीरी को 6-2, 3-6, 6-3, 6-0 से हराकर तीसरे दौर में जगह बनाई। महिला सिंगल्स में वर्ल्ड नंबर 1 रोमानिया की सिमोना हालेप, रूस की मारिया शारापोवा, चेक गणराज्य की कैरोलिना प्लिसकोवा, ऑस्ट्रेलिया की समाांथा स्टोसुर, स्पेनिश मूल की वेनुजुएलाई खिलाड़ी गारबाइन मुगुरुजा और पूर्व वर्ल्ड नंबर 1 अमेरिका की सेरेना विलियम्स अपने-अपने मुकाबले जीतने में सफल रहीं।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

from दैनिक भास्कर https://www.bhaskar.com/news/french-open-tennis-nadal-gasquet-cilic-halep-serena-sharapova-reach-third-round-5884779.html

0 Comments: