पहला सेट हारकर जीतीं वर्ल्ड नंबर 1 हालेप; 86वीं रैंक के कार्डी ने 17वीं सीड बर्डिक को हराकर किया उलटफेर

दुनिया के 22वें नंबर के खिलाड़ी नोवाक जोकोविक बुधवार को फ्रेंच ओपन टेनिस में मेन्स सिंगल्स के तीसरे दौर में पहुंच गए। वहीं 17वीं वरीयता प्राप्त टॉमस बर्डिक उलटफेर का शिकार हो गए। उन्हें 86वीं रैंक के जेरेमी कार्डी ने 3-2 से हराया। वुमेन्स सिंगल्स में वर्ल्ड नंबर 1 सिमोन हालेप पहला सेट हारने के बाद तीसरे दौर में पहुंचीं।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

from दैनिक भास्कर https://www.bhaskar.com/news/french-open-svitolina-canters-into-third-round-djokovic-does-enough-to-reach-round-three-5884071.html

0 Comments: