चैरिटी मैचः वेस्टइंडीज के आगे 17वें ओवर में ही पवेलियन लौटी वर्ल्ड-11, लार्ड्स में 72 रन से जीती कैरेबियाई टीम

वेस्टइंडीज ने शुक्रवार को यहां एक चैरिटी टी-20 मैच में वर्ल्ड-11 को 72 रनों से हरा दिया। वर्ल्ड-11 के कप्तान शाहिद अफरीदी ने टॉस जीता और वेस्टइंडीज को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया। वेस्टइंडीज ने एविन लुईस, मर्लोन सैमुअल्स, दिनेश रामदीन और आंद्रे रसेल की मदद से 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 199 रन बनाए। जवाब में वर्ल्ड-11 की पूरी टीम 16.4 ओवर में 127 रन पर ही पवेलियन लौट गई। वर्ल्ड-11 की ओर से तिसारा परेरा ने सर्वाधिक 61 रन बनए। एविन लुईस को मैन ऑफ द मैच चुना गया। कैरेबिया में आए तूफान के कारण क्षतिग्रस्त हुए क्रिकेट स्टेडियम की मरम्मत के लिए धन इकट्ठा करने के लिए यह मैच खेला गया था।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

from दैनिक भास्कर https://www.bhaskar.com/news/west-indies-too-strong-for-world-xi-in-charity-match-wins-by-72-runs-5885097.html

0 Comments: