
रूस के 57 साल के एक ऑयल टायकून अपने लिए छठीं बीवी तलाश रहे हैं। खास बात ये है कि इसका जिम्मा उन्होंने अपने बच्चों पर छोड़ रखा है। वो शादी के लिए आए 2000 कैंडिडेट्स में से अपने लिए स्टेप मॉम तलाशेंगे। नई बीवी की तलाश कॉन्ट्रोवर्शियल शो 'मिलेनियर्स फॉर मैरिज' के जरिए होगी। हालांकि, इसकी काफी आलोचना हो रही है।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
from दैनिक भास्कर https://www.bhaskar.com/world-news-in-hindi/news/russian-millionaire-kids-select-his-new-wife-5880010.html
0 Comments: