रोहिंग्या कट्‌टरपंथियों ने म्यांमार में 99 हिन्दू का किया था नरसंहार, रिपोर्ट में दावा

म्यांमार के रखाइन प्रांत में रोहिंग्या कट्‌टरपंथियों ने पिछले साल संघर्ष के दौरान हिन्दू गांवों पर हमला कर वहां महिलाओं और बच्चों सहित 99 हिन्दुओं की जान ले ली थी। ये जानकारी संस्था एमनेस्टी इंटरनेशनल की तरफ से बुधवार को जारी रिपोर्ट से सामने आई है। रिपोर्ट के मुताबिक, अराकान रोहिंग्या सैलवेशन आर्मी (आरसा) के गुर्गों ने 2017 के बीच सुरक्षा बलों पर दर्जनों हमले किए।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

from दैनिक भास्कर https://www.bhaskar.com/world-news-in-hindi/news/myanmar-rohingya-militants-massacred-hindus-5879916.html

0 Comments: