
अमेरिका के हवाई आइलैंड में किलुआ ज्वालामुखी लगातार 20 दिनों से फट रहा है। लावा सीधे तौर पर तो नुकसान पहुंचा रहा ही है, इस लावे के कारण कई और तरह की मुसीबतें खड़ी हो गई हैं। सिविल डिफेंस डिपार्टमेंट के मुताबिक जहां लावा समुद्र में मिल रहा है उसके आसपास एक हजार डिग्री सेल्सियस से ज्यादा गर्म बादल बन सकते हैं। ज्वालामुखी से मिथेन और सल्फर डायऑक्साइड निकलने से पूरे इलाके की हवा जहरीली हो सकती है। साथ ही मिथेन के अंदर धरती में नए विस्फोट होने की आशंका है।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
from दैनिक भास्कर https://www.bhaskar.com/world-news-in-hindi/news/hawaii-kilauea-volcano-spews-toxic-gas-clouds-5879795.html
0 Comments: