चेन्नई ने जीता IPL का खिताब, सचिन से सहवाग तक दिग्गज क्रिकेटर्स ने ट्वीट कर किया विश

चेन्नई सुपरकिंग्स ने दो साल बाद IPL टूर्नामेंट में जोरदार वापसी करते हुए फैन्स को एकबार फिर अपना जलवा दिखा दिया। रविवार रात मुंबई में खेले गए IPL 2018 के फाइनल मैच में चेन्नई ने सनराइजर्स हैदराबाद को 8 विकेट हराते हुए टूर्नामेंट का ये 11वां सीजन अपने नाम कर लिया। ये इस टीम का तीसरा IPL खिताब है। टीम की जीत में शेन वॉटसन हीरो साबित हुए, जिन्होंने 57 बॉल पर 117* रन की इनिंग खेलकर अपनी टीम को जीत दिला दी। इस टूर्नामेंट में ये वॉटसन की दूसरी सेन्चुरी रही। इस मैच के बाद आम क्रिकेट फैन्स के साथ-साथ दिग्गज क्रिकेटर्स ने भी चेन्नई को चैम्पियन बनने की बधाई दी। सचिन तेंडुलकर से लेकर वीरेंद्र सहवाग ने ट्वीट करते हुए धोनी की टीम को विश किया। सभी ने चेन्नई को इस जीत का सच्चा हकदार बताया।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

from दैनिक भास्कर https://www.bhaskar.com/news/who-said-what-on-chennai-super-kings-victory-in-ipl-2018-5882111.html

0 Comments: