हैदराबाद को हराकर चेन्नई ने जीता IPL खिताब, ये है पूरे 11 सीजन की लिस्ट

चेन्नई सुपरकिंग्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 8 विकेट से हराते हुए IPL 2018 का खिताब जीत लिया। रविवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए फाइनल मैच में चेन्नई को जीत के लिए 179 रन का टारगेट मिला था। जवाब में उसने 18.3 ओवर में 181/2 रन बनाते हुए मैच जीत लिया। चेन्नई की जीत के हीरो शेन वॉटसन साबित हुए जिन्होंने 57 बॉल पर 117* रन बनाए। बता दें कि चेन्नई की टीम तीसरी बार इस टूर्नामेंट की चैम्पियन बनी है। इसके साथ ही उसने सबसे ज्यादा बार IPL खिताब जीतने के मुंबई इंडियन्स के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। मुंबई की टीम भी तीन बार IPL का खिताब जीत चुकी है। इस खबर में हम आपको अबतक IPL के हर सीजन में चैम्पियन बनी टीम को ही बता रहे हैं।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

from दैनिक भास्कर https://www.bhaskar.com/news/all-season-winner-list-of-ipl-tournament-5881981.html

0 Comments: