चेन्नई ने हैदराबाद को हरा जीता IPL खिताब, फैन ने बताया- फाइनल में धोनी बैटिंग करने क्यों नहीं उतरे

चेन्नई सुपर किंग्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 8 विकेट से हराते हुए IPL 2018 का खिताब जीत लिया। टूर्नामेंट की हिस्ट्री में अपना सातवां फाइनल खेल रही CSK ने एकतरफा अंदाज में SRH को मात दी। मैच में टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए सनराइजर्स की टीम ने 20 ओवरों में 178/6 रन बनाए थे। जवाब में चेन्नई की टीम ने 18.3 ओवर में 181/2 रन बनाते हुए मैच जीत लिया। मैच में चेन्नई के लिए शेन वॉटसन ने धमाकेदार इनिंग खेलते हुए 57 बॉल पर 117* रन बनाए। जिसके बाद उन्हें 'मैन ऑफ द मैच' चुना गया। चेन्नई के चैम्पियन बनते ही सोशल मीडिया पर उसके फैन्स एक्टिव हो गए और धोनी के साथ-साथ टीम की जबरदस्त तारीफ करने लगे।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

from दैनिक भास्कर https://www.bhaskar.com/news/social-media-reactions-after-ipl-2018-final-5882080.html

0 Comments: