टाय ने लिए IPL 11 में सबसे ज्यादा विकेट, अबतक 5 बार इंडियन तो 6 बार विदेशी पहन चुके पर्पल कैप

IPL का 11वां सीजन अब खत्म हो चुका है। रविवार रात मुंबई में खेले गए IPL 2018 के फाइनल मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 8 विकेट से हरा दिया। इस सीजन में किंग्स इलेवन पंजाब की टीम प्ले ऑफ मुकाबलों के लिए क्वालिफाई नहीं कर सकी, लेकिन उसके बॉलर एंड्रयू टाय ने टूर्नामेंट में इतना जबरदस्त परफॉर्म किया कि कोई और बॉलर उनसे आगे नहीं निकल सका। टाय ने IPL 11 में कुल 14 मैच खेले और उनमें 24 विकेट झटक लिए। इसके साथ ही वे इस सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले बॉलर भी साबित हुए। उनकी टीम के टूर्नामेंट से बाहर होने के बाद भी आगे के मैच खेलने वाली किसी टीम का कोई बॉलर टाय से आगे नहीं निकल सका। एंड्रयू टाय ने टूर्नामेंट में 56 ओवर किए, जिसमें 8 की इकोनॉमी और 18.66 के एवरेज से कुल 24 विकेट निकाले।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

from दैनिक भास्कर https://www.bhaskar.com/news/infog-purple-cap-holder-bowlers-list-for-all-ipl-seasons-5882126.html

0 Comments: