
फटाफट क्रिकेट के सबसे रोमांचक टूर्नामेंट IPL का 11वां सीजन खत्म हो चुका है। चेन्नई सुपरकिंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच रविवार को मुंबई में हुआ फाइनल मैच हाई स्कोरिंग रहा, जिसमें कुल 359 रन बने। मैच में टॉस हारकर पहले खेलते हुए हैदराबाद ने 178/6 रन बनाए थे। जवाब में चेन्नई की टीम ने 181/2 रन बनाकर मैच जीत लिया। इस पूरे टूर्नामेंट की बात करें तो इस पूरे सीजन में बैट्समैन ही हावी रहे। टूर्नामेंट के इस सीजन में हुए 60 मैचों में कुल 19901 रन बने, तो वहीं 720 विकेट भी गिरे। इस सीजन में कुल 872 सिक्स लगे, इतने सिक्स किसी एक IPL सीजन में कभी नहीं लगे। टूर्नामेंट में इस खबर में हम आपको इस IPL सीजन के कुछ ऐसे ही इंटरेस्टिंग फैक्ट्स दिखा रहे हैं।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
from दैनिक भास्कर https://www.bhaskar.com/news/infog-interesting-facts-and-records-of-indian-premier-league-2018-5882134.html
0 Comments: