विलियम्सन ने बनाए IPL 11 में सबसे ज्यादा रन, ये है हर सीजन में ओरेंज कैप होल्डर बैट्समैन

IPL का 11वां सीजन अब खत्म हो चुका है। रविवार रात खेले गए टूर्नामेंट के फाइनल मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 8 विकेट से हराकर तीसरी बार ये खिताब अपने नाम कर लिया। इससे पहले चेन्नई साल 2010 और 2011 में IPL चैम्पियन बनी थी। केन विलियम्सन अपनी कप्तानी में हैदराबाद को IPL नहीं जिता सके। लेकिन उनके खुद के लिए टूर्नामेंट जबरदस्त साबित हुआ। ना केवल वे अपनी सूझबूझ भरी कप्तानी के दम पर अपनी टीम को फाइनल तक लेकर आ गए, बल्कि वे इस सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैट्समैन भी साबित हुए। उन्होंने टूर्नामेंट में 17 मैच खेलकर 52.50 के एवरेज से 735 रन बनाए।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

from दैनिक भास्कर https://www.bhaskar.com/news/infog-most-ipl-run-scorer-batsman-list-of-every-season-of-ipl-5882118.html

0 Comments: