CSK क्यों है IPLकी सुपरकिंग? अयाज मेमन की जुबानी पूरी कहानी

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) 11वें आईपीएल के फाइनल में पहुंच गई है। उसने मंगलवार को पहले क्वालिफायर में हैदराबाद सनराइजर्स को हराकर रिकॉर्ड सातवीं बार फाइनल में जगह बनाई। CSK ने अब तक 9 आईपीएल खेले हैं (दो बार सस्पेंड रही)। इनमें वह हर बार वह अंतिम चार में पहुंची है। वह दो बार चैम्पियन भी रही। आईपीएल में अन्य कोई भी टीम इस प्रदर्शन के आसपास भी नहीं है। आखिर चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल की ‘सुपर किंग’ क्यों है, इसको लेकर dainikbhaskar.com ने जाने-माने क्रिकेट एक्सपर्ट अयाज मेमन से बात की। मेमन ने बताए वे 8 कारण जो CSK को बेस्ट टीम बनाते हैं :

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

from दैनिक भास्कर https://www.bhaskar.com/news/infog-ipl-why-csk-is-super-king-of-ipl-5879135.html

0 Comments: