चेन्नई ने इस आईपीएल में 4 बार आखिरी 3 ओवर में 40 से ज्यादा रन बनाए, चारों मैच भी जीते

महेंद्र सिंह धोनी की टीम चेन्नई सुपरकिंग्स रिकॉर्ड 7वीं बार आईपीएल के फाइनल में पहुंची है। पहले क्वालीफायर में उसने सनराइजर्स हैदराबाद को 2 विकेट से हरा दिया। 140 रन के लक्ष्य को चेन्नई ने 19.1 ओवर में हासिल किया। उसे आखिरी 3 ओवर में 43 रन बनाने थे, लेकिन उसने इस लक्ष्य को 13 गेंद में ही पा लिया। टूर्नामेंट में ये चौथी बार है जब उसने 40 से अधिक के स्कोर को 17 या उससे कम गेंद में हासिल किया।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

from दैनिक भास्कर https://www.bhaskar.com/news/chennai-chase-40-plus-runs-within-17-balls-four-time-in-ipl-2018-5879004.html

0 Comments: