एबी डिविलिसर्य के संन्यास से टूटा इंडियन फैन्स का दिल बोले ओह नो... इतनी भी क्या जल्दी थी?

इंडियन क्रिकेट फैन्स के दिलों पर राज करने वाले साउथ अफ्रीकी क्रिकेटर एबी डिविलयर्स ने संन्यास ले लिया है। डिविलियर्स के संन्यास की खबरें आते ही क्रिकेट जगत हैरान रह गया है। खासकर इंडियन्स फैन्स को खासा झटका लगा है। अपने फेवरेट क्रिकेटर को करियर के पीक पर संन्यास लेता देख उनका दिल टूट गया है। अमित पाठक नाम के फैन ने लिखा ये क्रिकेट जगत के लिए अच्छी खबर नहीं है। वर्ल्ड क्रिकेट में डिविलियर्स जैसा जेन्टलमैन क्रिकेटर और कोई नहीं रहा। वहीं एक और फैन योगेश कदम ने लिखा, आपको 2 साल और क्रिकेट खेलना था एबी। हमें 2019 वर्ल्डकप में आपको देखना था।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

from दैनिक भास्कर https://www.bhaskar.com/news/indian-fans-sad-after-ab-de-villiers-retires-5879159.html

0 Comments: