
IPL 2018 के दूसरे क्वालिफायर मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने कोलकाता नाइटराइडर्स को 14 रन से हरा दिया। मैच में जीत के लिए कोलकाता को 175 रन का टारगेट मिला था, लेकिन 20 ओवर में वो 160 रन ही बना सकी। मैच के दौरान एक मौके पर कोलकाता के प्लेयर रॉबिन उथप्पा की वाइफ शीतल गाली देती नजर आईं। मैच में ये मोमेंट आखिरी ओवर की दूसरी बॉल पर दिखाई दिया, जब कार्लोस ब्रेथवेट की बॉल पर शिवम मावी आउट हो गए। उनका कैच राशिद खान ने लिया। इस वक्त कोलकाता का स्कोर 160/7 रन था और उसे जीत के लिए 5 बॉल पर 15 रन की जरूरत थी, तभी मावी आउट हो गए। इसके बाद टीवी कैमरा स्टैंड की ओर घूमा, जहां कई क्रिकेटर्स की वाइफ खड़े होकर मैच देख रही थीं। मावी के आउट होते ही शीतल उथप्पा के मुंह से F#@$ निकल गया। जो कैमरे पर दिखाई दे गया।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
from दैनिक भास्कर https://www.bhaskar.com/news/sheethal-uthappa-spotted-in-ipl-2018-2nd-qualifier-match-5880971.html
0 Comments: