
IPL 2018 का फाइनल मैच चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जाएगा। टूर्नामेंट की दूसरी फाइनलिस्ट टीम शुक्रवार रात को तय हुई, जब दूसरे क्वालिफायर मैच में सनराइजर्स की टीम की ने कोलकाता नाइटराइडर्स को 14 रन से हरा दिया। मैच में कोलकाता की टीम ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग को चुना था। जिसके बाद सनराइजर्स ने उसे जीत के लिए 175 रन का टारगेट दिया था, जवाब में कोलकाता की टीम 160 रन ही बना सकी। मैच में जीत के बाद हैदराबाद के प्लेयर्स ने जहां जबरदस्त तरीके से सेलिब्रेट किया, वहीं जिन क्रिकेटर्स की वाइफ स्टेडियम में बैठकर ये मैच देख रही थीं, वो भी खुशी से झूम उठीं। इस दौरान जीत मिलते ही शिखर धवन की वाइफ ने पहले भुवनेश्वर कुमार की वाइफ को गले लगाया और फिर उनके गालों पर किस कर दिया। बता दें कि इस मैच को देखने के लिए शिखर धवन, भुवनेश्वर कुमार, शाकिब अल हसन, टॉम मूडी, रॉबिन उथप्पा और विनय कुमार की वाइफ स्टैंड में मौजूद थीं।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
from दैनिक भास्कर https://www.bhaskar.com/news/wife-of-shikhar-dhawan-kisses-wife-of-bhuvi-in-ipl-2018-match-5880957.html
0 Comments: