राशिद खान की दिलेरी ने हैदराबाद को फाइनल में पहुंचाया, 10 गेंद में 34 रन बनाए, 3 विकेट भी लिये

IPL 2018 के दूसरे क्वालिफायर मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने कोलकाता नाइटराइडर्स को 14 रन से हराते हुए टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बना ली। मैच में टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए सनराइजर्स की टीम ने 20 ओवरों में 174/7 रन बनाए थे। जवाब में नाइटराइडर्स की टीम 160/9 रन ही बना सकी। इस मैच को जीतने के साथ ही हैदराबाद की टीम ने फाइनल के लिए क्वालिफाई कर लिया। जहां 27 मई रविवार को उसका मुकाबला चेन्नई सुपरकिंग्स से होगा। कोलकाता में हुए इस दूसरे क्वालिफायर मैच को देखने के लिए कई सेलेब्स भी स्टेडियम पहुंचे थे। जिनमें KKR टीम की को-ओनर और बॉलीवुड स्टार जूही चावला समेत एक्ट्रेस राइमा सेन और फेमस सिंगर उषा उत्थुप भी शामिल हैं।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

from दैनिक भास्कर https://www.bhaskar.com/news/many-celebs-spotted-in-2nd-qualifier-of-ipl-2018-kkr-vs-srh-5880850.html

0 Comments: