छात्र का सवाल- मामा पढ़ाई में जाति मत देखो, सीएम शिवराज का जवाब, बेटा बड़े दिलवाले बनो

कैरियर काउंसिलिंग कार्यक्रम 'हम छू लेंगे आसमां' में एक छात्र के सवाल पर सीएम शिवराज सिंह चौहान थोड़ी देर के लिए अचकचा गए। छात्र ने पूछा, 'मामा पढ़ाई में जाति मत देखो, इससे जनरल कैटेगरी के विद्यार्थियों का नुकसान हो रहा है, इस पर सीएम ने कहा, बेटे फीस माफी और लैपटॉप देने की योजना हर विद्यार्थी के लिए है। थोड़ा विशाल हृदय रखो, बड़ा सोचो। टीटी नगर के मॉडल स्कूल में रविवार को मुख्यमंत्री मेधावी छात्रों से मुखातिब थे। 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा में 70 फीसदी अंक हासिल करने वाले छात्र कार्यक्रम में शामिल हुए।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

from दैनिक भास्कर https://www.bhaskar.com/mp/bhopal/news/cm-shivraj-5877329.html

0 Comments: