भोपाल में 82.17 रुपए प्रति लीटर हुआ पेट्रोल, डीजल भी 71.38 के पार हुआ

भोपाल। देशभर में पेट्रोल और डीजल के दामों रिकॉर्डतोड़ बढ़ोतरी हुई है। दामों में कमी की कोई उम्मीद फिलहाल नजर नहीं आ रही है। तेल की कीमतों में वृद्धि के बाद ये यह अब तक के उच्चतम स्तर पर पहुंच चुका है। सोमवार को भोपाल में पेट्रोल सादा 82.17, पावर 85.94 और डीजल 71.38 बिक रहा है। तेल कंपनियों ने रविवार को पेट्रोल 33 पैसे और डीजल 26 पैसे महंगा किया । रविवार को भोपाल में पेट्रोल 34 (81.87 रु.) और डीजल 27 पैसे (71.15 रु.) प्रति लीटर महंगा बिका था।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

from दैनिक भास्कर https://www.bhaskar.com/mp/bhopal/news/to-day-fuel-price-in-bhopal-madhya-pradesh-5877347.html

0 Comments: