
सागर(एमपी)। रैगिंग को लेकर आम तौर पर सीनियर जूनियर स्टूडेंट्स में मारपीट की घटनाएं आम हो चुकी हैं, लेकिन शहर के एक इंजीनियरिंग कालेज के सीनियर छात्रों ने कुछ ऐसा किया। जिससे सीनियर और जूनियर के बीच का भेद ही खत्म हो गया। इन सीनियर्स ने दिव्यांगों की परेशानियों की देखते हुए पहले रुपए इकट्ठे किए। फिर प्रयोग करते हुए कालेज में खुद लिफ्ट लगा दी। इससे वे दिव्यांग जूनियर अब बेहद खुश हैं। जिन्हें पहली से लेकर तीसरी मंजिल तक जाने में काफी कठिनाइयां झेलनी पड़ती थी।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
from दैनिक भास्कर https://www.bhaskar.com/mp/sagar/news/latest-sagar-LCL-students-created-on-lift-451-NOR.html
0 Comments: