चैम्पियंस लीग: फाइनल में आज भिड़ेंगी रियाल-लिवरपूल, इस सीजन में हर 28वें मिनट में हुआ गोल

यूएफा चैम्पियंस लीग का फाइनल मुकाबला शनिवार देर रात को रियाल मैड्रिड और लिवरपूल के बीच खेला जाएगा। दोनों टीमें 37 साल बाद फाइनल में भिड़ेंगी। पिछली बार 1981 में दोनों के बीच फाइनल हुआ था, जिसमें लिवरपूल 1-0 से जीती थी। इस बार टूर्नामेंट में अब तक 124 मैच हुए हैं, जिनमें कुल 397 गोल लगे हैं। हर 28 मिनट में एक गोल दागे गए हैं।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

from दैनिक भास्कर https://www.bhaskar.com/news/uefa-chamipons-league-final-real-madrid-vs-liverpool-in-kyiv-5880773.html

0 Comments: