स्कूल बस को ओवरटेक कर रहे ऑटो से गिरा छात्र, बस की चपेट में आने से कंधा व पीठ जख्मी

विजय टॉकीज रोड पर जनता मेडिकल स्टोर के सामने मंगलवार की दोपहर केंद्रीय विद्यालय में पढ़ने वाला एक बच्चा ऑटो से गिर गया और पीछे से आ रही दीपक मेमोरियल स्कूल की बस की चपेट में आने से बच गया। उसे कंधे, हाथ, पैर में चोटें आईं है। पास के ही एक हॉस्पिटल में इलाज के बाद उसे भाग्याेदय में भर्ती कराया गया। छात्र का नाम युग पिता कमलेश जैन निवासी बाहुबली कॉलोनी बताया जा रहा है।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

from दैनिक भास्कर https://www.bhaskar.com/mp/bhopal/news/student-dropped-auto-in-sagar-5952434.html

0 Comments: