एससी एसटी एक्ट का विरोध : भारत बंद के आह्वान के बीच प्रदेश में हाई अलर्ट

एससी-एसटी एक्ट का विरोध कर रहे सवर्ण वर्ग ने 6 सितंबर को भारत बंद का आह्वान किया है। इसे देखते हुए 9 जिलों में धारा 144 लागू कर दी गई है। इसके साथ ही बिना अनुमति धरना प्रदर्शन, रैली और समूह में एकत्र होने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। मध्य प्रदेश में सपाक्स और करणी सेना के साथ तमाम सवर्ण संगठन भारत बंद के समर्थन में आ गए हैं। जिसे देखते हुए सभी जिलों में पुलिस को अलर्ट कर दिया गया है। अशोकनगर, गुना, ग्वालियर, दतिया, मुरैना, शिवपुरी, श्योपुर, छतरपुर और भिंड जिलों को हाई अलर्ट पर रखा गया है। इधर, आईजी लॉ एंड आर्डर मकरंद देउस्कर ने कहा कि प्रदेश के जिन जिलों में जरूरत होगी, वहां पुलिस और प्रशासन स्थिति के अनुसार निर्णय लेगा। स्थानीय कलेक्टर और एसपी संगठनों से बातचीत कर रहे हैं।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

from दैनिक भास्कर https://www.bhaskar.com/mp/bhopal/news/protest-against-ac-st-act-5952186.html

0 Comments: