विश्व निशानेबाजी में दिव्यांश-श्रेया की जोड़ी ने जूनियर वर्ग में कांस्य पदक जीता, सीनियर्स ने निराश किया

दिव्यांश सिंह पंवार और श्रेया अग्रवाल ने बुधवार को 10 मीटर एयर राइफल जूनियर मिक्स्ड टीम का कांस्य पदक जीता। हालांकि, आईएसएसएफ विश्व निशानेबाजी चैम्पियनशिप के चौथे दिन भारत के सीनियर निशानेबाजों की झोली खाली रही। लगातार दूसरे दिन कोई भारतीय निशानेबाज ओलिंपिक कोटा हासिल करने में नाकाम रहा।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

from दैनिक भास्कर https://www.bhaskar.com/sports-news/news/divyansh-shreya-won-bronze-in-junior-category-seniors-misfire-at-world-championships-5952150.html

0 Comments: