
अमेरिका के जॉन इस्नर यूएस ओपन टेनिस टूर्नामेंट में पुरुष एकल के क्वार्टर फाइनल में अर्जेंटीना के जुआन मार्टिन डेल पोत्रो के खिलाफ हार गए। मैच के दौरान इस्नर को कोर्ट पर न सिर्फ पोत्रो के तगड़े रिटर्न्स का सामना करना पड़ा, बल्कि भीषण गर्मी से भी जूझना पड़ा। मौसम इतना उमस भरा था कि इस्नर ने मैच के दौरान 11 टी-शर्ट्स बदलीं।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
from दैनिक भास्कर https://www.bhaskar.com/sports-news/news/john-isner-change-t-shirt-in-us-open-quarter-final-due-of-heat-5952007.html
0 Comments: