ओवल टेस्टः बुमराह के ओवरथ्रो से पूरा हुआ था कुक का शतक, इंग्लिश क्रिकेटर ने कहा- हमेशा याद रहेगा

अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय टेस्ट खेल रहे इंग्लैंड के एलिस्टर कुक ने कहा कि जसप्रीत बुमराह का ओवरथ्रो लंबे समय तक याद रहेगा। कुक ने उनके ओवरथ्रो पर ही शतक पूरा किया था। उन्होंने कहा कि जसप्रीत ने मुझे शतक के लिए होने वाली बेचैनी से बचा लिया।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

from दैनिक भास्कर https://www.bhaskar.com/sports-news/news/oval-test-alastair-cook-thanks-jasprit-bumrah-for-overthrow-5955668.html

0 Comments: