इंग्लैंड ओवल टेस्ट जीता, भारत 1-4 से हारा सीरीज; एंडरसन सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज बने

इंग्लैंड ने ओवल टेस्ट में भारत को 118 रन से हरा दिया। इसके साथ ही उसने पांच टेस्ट की सीरीज 4-1 से जीत ली। पिछले सात साल में भारत की इंग्लैंड में यह 11वीं टेस्ट हार है। इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ 2011 में 4-0 और 2014 में 3-1 से सीरीज जीती थी। इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन (564 विकेट) दुनिया में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज बने। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्ग्रा (563) को पीछे छोड़ा। इस टेस्ट में इंग्लैंड ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। उसने पहली पारी में 332 और दूसरे में 423/8 के स्कोर पर पारी घोषित की। भारत ने पहली पारी में 292 और दूसरी में 345 रन बनाए। दूसरी पारी में भारत की ओर से केएल राहुल (149) टॉप स्कोर रहे। उनके अलावा ऋषभ पंत (114) ने करियर का पहला टेस्ट शतक बनाया।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

from दैनिक भास्कर https://www.bhaskar.com/sports-news/news/india-vs-england-test-series-5th-test-day-5-live-news-and-updates-5955637.html

0 Comments: