राजस्थान ने 4% वैट कम किया, महाराष्ट्र भी घटाएगा, मध्यप्रदेश ने कहा- केंद्र से करेंगे बात

राजस्थान में मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने कांग्रेस के भारत बंद से एक दिन पहले पेट्रोल, डीजल से वैट 4 प्रतिशत कम करने का ऐलान किया है। इससे राज्य में पेट्रोल पर वैट 30 से घटकर 26 प्रतिशत और डीजल पर 22 से घटकर 18 प्रतिशत रह जाएगा। इससे तेल कीमतों में ढाई रुपए तक की कमी आएगी। हालांकि मध्यप्रदेश के वित्त मंत्री जयंत मलैया का कहना है कि 14 अक्टूबर 2017 को ही हमने पेट्रोल पर 3 और डीजल पर 5 प्रतिशत वैट घटा दिया था। डीजल पर लग रहे डेढ़ रुपए के अतिरिक्त कर को भी खत्म किया था।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

from दैनिक भास्कर https://www.bhaskar.com/mp/bhopal/news/congress-today-closed-for-protest-against-expensive-petrol-diesel-5954751.html

0 Comments: