
हाईवे पर ट्रक चोरी कर ड्राइवर और क्लीनर्स की हत्या करने के सनसनीखेज मामले में गिरफ्तार आदेश खामरा ने पहले तो मुंह नहीं खोला लेकिन पुलिस ने जब उसके बेटे को भी केस में आरोपी बनाने की बात कही तो वह टूट गया। सीरियल किलर आदेश खामरा के जुर्म सामने आने के बाद भोपाल पुलिस उसे कोल्ड ब्लडेड क्रिमिनल मानने लगी है। 30 कत्ल कबूल कर चुका आदेश शुरू में पुलिस के सामने रौब ही दिखाता रहा। पुलिस ने जब उसके बेटे के बारे में पूछताछ शुरू की तो वह अपने राज खोलता चला गया। वह बेटे को और परिवार को बेहद चाहता है।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
from दैनिक भास्कर https://www.bhaskar.com/mp/bhopal/news/serial-killer-aadesh-made-many-disclosures-in-police-inquiries-5954753.html
0 Comments: