मिसेज अर्थ के फाइनल राउंड में पहुंचीं भोपाल की डॉ. संगीता सिंह, दिल्ली में होगा फाइनल

मेडिकल फील्ड से जुड़े होने के साथ दिन भर मरीजों की केयर के अलावा खुद के बारे में सोचने का ज्यादा समय होता नहीं है, लेकिन बावजूद इसके मैंने खुद के लिए समय निकाला और ब्यूटी पेजेंट की फाइनलिस्ट में अपनी जगह बनाई। यह कहना है शहर की गायनेकोलॉजिस्ट डॉ. संगीता सिंह का। डॉ. संगीता दिल्ली में होने वाले मिसेज इंडिया अर्थ के फाइनल में भोपाल का प्रतिनिधित्व करेंगी। उन्होंने बताया कि फाइनल राउंड 5 से 8 सितंबर तक आईसीटी दिल्ली में आयोजित किया जाएगा। जिसका आयोजन आडिवा इनोवेशंस की ओर से किया गया है। इस प्रतियोगिता में देश के विभिन्न शहरों से 40 प्रतिभागी हिस्सा ले रही हैं।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

from दैनिक भास्कर https://www.bhaskar.com/mp/bhopal/news/bhopals-dr-5943499.html

0 Comments: