
8वें एशियाई खेलों के 5वें दिन गुरुवार को भारत को पहला पदक टेनिस में मिला। महिला सिंगल्स में अंकिता रैना ने भारत को कास्यं पदक दिलाया। वे फाइनल में जगह बनाने से चूक गईं। सेमीफाइनल मुकाबले में अंकिता को चीन की सुआई झैंग ने सीधे सेटों में 6-4, 7-6 से हराया। वहीं पुरुष डबल्स में रोहन बोपन्ना और दिविज सरन की जोड़ी फाइनल में पहुंच गई है। दोनों ने सेमीफाइनल मुकाबले में जापान के काइतो युसुगी और शू शिमाबुकुरो की जोड़ी को 4-6, 6-3, 10-8 से हराया।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
from दैनिक भास्कर https://www.bhaskar.com/news/ankita-wins-bronze-in-womens-tennis-singles-5943483.html
0 Comments: