ब्रिटेन: महिला कर्मचारियों के बच्चों तक मां का दूध पहुंचाएगा बैंक ताकि ड्यूटी के दौरान उन्हें घर न जाना पड़े

ब्रिटेन में गोल्डमैन सैक्स बैंक ने एक अनूठी पहल शुरू की है। कंपनी अपनी महिला कर्मचारियों के ड्यूटी पर रहने के दौरान घर पर मौजूद उनके दुधमुंहे बच्चे तक मां का दूध पहुंचाएगी। इसके लिए इन कर्मचारियों को फ्रीजिंग किट मुहैया कराई जाएगी। डिलिवरी के लिए मिल्कशिप नाम की कंपनी से करार किया गया है। इसका खर्च कंपनी उठाएगी।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

from दैनिक भास्कर https://www.bhaskar.com/world-news-in-hindi/america/news/investment-banking-goldman-sachs-will-pay-for-mothers-to-ship-breast-milk-home-5942589.html

Related Posts:

0 Comments: