
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के दो पूर्व करीबी वित्तीय मामलों और धोखाधड़ी के अलग-अलग मामलों में बुरी तरह फंस गए हैं। ट्रम्प के पूर्व कैंपेनिंग चेयरमैन पॉल मैनफोर्ट को वर्जीनिया फेडरल कोर्ट ने मंगलवार को वित्तीय मामलों में दोषी पाया। उन्हें 80 साल की सजा हो सकती है। वहीं, मैनहट्टन की फेडरल कोर्ट ने ट्रम्प के पूर्व वकील माइकल कोहेन को टैक्स से जुड़ी धोखाधड़ी और गलत बयानबाजी मामलों में दोषी करार दिया। इन्हें भी 30 साल की सजा हो सकती है।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
from दैनिक भास्कर https://www.bhaskar.com/world-news-in-hindi/news/paul-manafort-and-michael-cohen-found-guilty-on-eight-counts-5942608.html
0 Comments: